हिंदी, अंग्रेजी की परीक्षा देकर खुश दिखे परीक्षार्थियों के चेहरे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 12:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा और परीक्षा परिषद का पहला दिन अच्छा रहा। सोेमवार को बारहवीं के हिंदी विषय से परीक्षा का शुभारंभ हुआ। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। राज्यभर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। वहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की शुरूआत अंग्रेजी विषय के साथ हुई।

सोमवार को सुबह 10 बजे से उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा राज्यभर में 1309 परीक्षा केंद्रों में हुई। कक्षा 12वीं के हिंदी विषय में 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। पहले दिन हिंदी का प्रश्न पत्र अच्छा हो जाने से परीक्षार्थी उत्साहित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। 

शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरके कुंवर ने कॉलेजों का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। नकल विहीन परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन की व्यवस्था से वह संतुष्ट नजर आए। वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा भी सोमवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षार्थी परीक्षा देने के बाद खुश होकर परीक्षा केंद्रों से निकले।