पिथौरागढ़ः भूस्खलन के कारण गांव के रास्ते हुए बंद, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 01:19 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लगातार पहाड़ी इलाकों से भूस्खलन हो रहा है। सड़कों पर मलबा आने के कारण गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं। इसी के चलते स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मामला पिथौरागढ़ जिले का है, जहां पर मुनस्यारी में भारी बारिश के चलते बोथी गांव से कारगिल शहीद हरीश दानू राइंका उच्छैती को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया। इसके साथ ही भूस्खलन के कारण चट्टानें दरक गई हैं। गांवों के लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जान हथेली पर रखकर स्कूल जाना पड़ रहा है।
PunjabKesari
वहीं ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से शीघ्र मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है। बता दें कि हाल ही में पिथौरागढ़ जिले में प्रसूता पीड़िता को ले जा रही एंबुलेंस मलबे में फंस गई। इसी बीच आनन-फानन में एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ के द्वारा ही महिला का प्रसव करवाया गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की सहायता से एंबुलेंस को मलबे से बाहर निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static