NIT शिफ्टिंग मामले ने पकड़ा तूल, कल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे छात्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:40 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित एनआईटी के शिफ्टिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों के द्वारा अब अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, एनआईटी संस्थान के छात्रों ने मंगलवार से दिल्ली के जंतर मंतर में अनिश्चिताकालीन धरना देने का फैसला किया है। छात्रों का कहना है कि 11 नवंबर को एमएचआरडी सचिव ने संस्थान के निदेशक को ई-मेल कर कहा था कि अस्थायी परिसर आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थानांतरित हो रहा है। वहीं श्रीनगर में स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद एमएचआरडी ने इस आदेश को रोक दिया। इसी के चलते छात्रों ने अब जंतर मंतर में अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला किया है। 

बता दें कि एनआईटी के लगभग 900 छात्रों ने 4 अक्टूबर से कक्षाओं का बहिष्कार किया हुआ है। छात्रों का कहना है कि वह मांगें पूरी होने के बाद ही वापस कक्षा में लौटेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static