कोरोना के चलते 16 मई तक बंद उत्तराखंड की अधीनस्थ अदालतें

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 11:17 AM (IST)

 

नैनीतालः कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की सभी अधीनस्थ अदालतों में 16 मई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब सभी अदालतें 17 मई को खुलेंगी। उच्च न्यायालय में भी अगले आदेश तक ताजा व आवश्यक आपराधिक मामलों पर ही सुनवाई होगी।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से इस संबंध में शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस अवधि में केवल रिमांड और जमानत से संबंधित मामले ही सुने जा सकेंगे। वहीं अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई के लिए अधिवक्ता अवकाश की अवधि में संबद्ध अदालतों की ई-मेल पर सुनवाई के अनुरोध कर सकेंगे।

Content Writer

Nitika