SDRF की टीम को मिली सफलता, ट्रेकर का शव हुआ बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 02:13 PM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ मदमहेश्वर ट्रेकिंग रूट पर पनपतिया ग्लेशियर और मदमहेश्वर के बीच फंसे ट्रेकिंग दल में से मृत हुए पशिचमी बंगाल निवासी ट्रेकर के शव को लाने के लिए जारी ऑपरेशन सफल हो गया है।

मृतक ट्रेकर सुप्रिय वर्धन को शुक्रवार को SDRF की 10 सदस्यों की टीम और हेरिटेज एविएशन की 5 सदस्यों की टीम द्वारा गुप्तकाशी के नाला हेलीपेड लाया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रशासन द्वारा बहुत सी कोशिशें के बाद उन्हें यह सफलता मिली है। प्रशासन ने SDRF टीम के हेलीकॉप्टर को चौखम्बा के नज़दीक लैंड करवाया गया और टीम को पैदल ही घटनास्थल पर भेजा गया। जहां बर्फ में दबा ट्रेकर का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़े- ट्रेकिंग दल पहुंचा मदमहेश्वर मंदिर, 1 ट्रेकर की हुई मौत

शव की तलाश के लिए करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। शव को आज रुद्रप्रयाग ज़िला अस्पताल लाया जाएगा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।