उत्तराखंडः डीएम के कार्यालय में अचानक लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 05:51 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत जिला कार्यालय में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, चंपावत जिला कार्यालय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के कारण जिलाधिकारी डॉ.अहमद इकबाल का चैंबर जलकर राख हो गया। डीएम के चैंबर के साथ-साथ रिटायरिंग रूम में भी आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। इसके साथ-साथ डीएम कार्यालय में लगे 2 कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे और नियंत्रण यूनिट जल गया। इसके साथ ही कार्यालय में रखा प्रचार साहित्य भी जलकर राख हो गया। 

बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीएम ने घटना की जांच के लिए एडीएम हेमंत कुमार वर्मा को निर्देश दिए हैं। डीएम के कार्यालय में किसी भी प्रकार के कोई महत्त्वपूर्ण अभिलेख और फाइलें नहीं थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद काम में कोई रुकावट नहीं आएगी। 

Nitika