सुमित्रा महाजन ने ली सीपीए इंडिया रीजन की बैठक, 8 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 12:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीपीए (कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) इंडिया रीजन जोन-1 की बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल आदि 8 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने की। लोकसभा स्पीकर ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरंतर विकास के लिए लोकसभा के साथ-साथ विधानसभाओं में भी चर्चा होनी जरुरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की स्थिति ठीक करने के लिए काम होता है। प्रत्येक राज्य में शिक्षा पर काम होता है। सुमित्रा महाजन ने कहा कि विधानसभाओं में भी अगर इस बात पर चर्चा चलें कि भारत में ऐसा कुछ एक प्रकार से भविष्य में वचन दिया हुआ है।

बता दें कि भारत सीपीए का एक रीजन है। सीपीए की बैठक 2 साल में एक बार होती है। इस बैठक में राज्य में विकास संबंधी जानकारी बांटी जाती है। बैठक करने का उद्देश्य सभी राज्यों का मिलकर विकास करना है। 


 

Nitika