विधानसभा सत्रः सदन में पारित हुआ 2533.90 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 02:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही के तहत सोमवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 2533.90 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड चारधाम श्राइन प्रबंधन विधेयक को लेकर विपक्षी कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच ध्वनि मत से अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। इस अनुपूरक बजट में 1606.33 करोड़ रुपए राजस्व मद में जबकि 927.56 करोड़ रुपए पूंजीगत मद में डाले गए हैं।

वहीं अन्य प्रावधानों के अलावा, इस बजट में 20 करोड़ रुपए की व्यवस्था सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए और 1 करोड़ रुपए पुलिस इंटरसेप्टर वाहन खरीदने के लिए की गई है। इसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 107.41 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी की गई है।

Nitika