किसान आंदोलनः भारत बंद के आह्वान को उत्तराखंड में भाकपा (माले) का समर्थन

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 04:53 PM (IST)

 

हल्द्वानीः भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की नैनीताल जिला इकाई ने कृषि कानूनों की वापसी सहित 7 सूत्रीय मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के 8 दिसंबर के भारत बंद के आह्वान को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

भाकपा(माले) के जिला सचिव डॉ.कैलाश पांडेय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले दमनकारी अभियान चलाकर किसानों को डराने का प्रयास किया तथा विभिन्न तरह से दुष्प्रचार अभियान चलाया और अब बातचीत का दिखावा कर रही है।

डॉ. पांडेय ने कहा कि सरकार के दमनकारी और नकारात्मक रूख के कारण दो दौर की वार्ता असफल हो चुकी है तथा अब तक तीन किसानों की मौत हो चुकी है। देश के किसान इन कृषि कानूनों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि पंजाब से आरंभ हुआ आंदोलन अब देश के दूसरे हिस्सों में भी फैल रहा है लिहाजा सरकार को यह असंवैधानिक कानून रद्द करना ही होगा। उन्होंने आम जनता से भी आंदोलन का समर्थन और इसका विस्तार शहरों एवं कस्बों से लेकर दूर-दराज के गांवों तक करने की अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static