हल्द्वानी में पराक्रम पर्व के रूप में मनाई गई 'सर्जिकल स्ट्राइक' की दूसरी वर्षगांठ

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 03:57 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में शनिवार को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ को पराक्रम पर्व के रूप में मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। 

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में सैकड़ों सैनिकों ने हिस्सा लिया और उन्होंने सरकार को इस आयोजन के लिए बधाई दी। रिटायर्ड कैप्टन एमएस कोश्यारी का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है और उनके परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि यही सम्मान देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी लेकिन इस तरह के कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं होने चाहिए। कैप्टन ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना सेना का अपमान करना है। 

वहीं नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की सर्जिकल स्ट्राइक भारत के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ एक सबक है। सांसद ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाना देश के प्रति शहीद हुए सैनिकों का सम्मान करना है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static