धूमाकोट बस हादसाः राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, DIG सहित कई अधिकारियों को किया निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 12:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट इलाके में हुए बस हादसे में 48 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद राज्य सरकार के द्वारा अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा पौड़ी-धूमाकोट नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ था। इसके बाद सरकार ने धूमाकोट के एसओ को उनके पद से हटा दिया गया। इसके साथ-साथ एआरटीओ और कुमाऊं रेंज के डीआईजी पुष्पक ज्योति को भी निलंबित कर दिया गया। पुष्पक ज्योति को उनके पद से हटाकर उनके पदभार की जिम्मेदारी अजय रौतेला को दे दी गई है। 

इसके अतिरिक्त गढ़वाल रेंज के कमिश्नर दिलीप जावलकर को भी उनके पद से हटाकर उनके पद की जिम्मेदारी शैलेश बगोली को दे दी गई है। बता दें कि रविवार को हुए बसके अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static