स्वामी दयानंद ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दर्ज कराया मुकद्दमा, स्वामी सानंद की हत्या का लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:43 AM (IST)

ऋषिकेशः गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए अनशन कर रहे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के निधन के मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, मातृ सदन के स्वामी दयानंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामी सानंद की साजिश के चलते हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि गंगा से जुड़ी 80 प्रतिशत मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वामी सानंद की हत्या में नितिन गडकरी के साथ हरिद्वार के डीएम और एम्स के निदेशक का भी हाथ है। इसी के चलते स्वामी दयानंद ने स्वामी सानंद की हत्या की साजिश रचने के आरोप में ऋषिकेश कोतवाली में इन 3 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवा दिया है।

वहीं स्वामी दयानंद ने कहा कि सरकार ने खनन माफियाओं के हितों को प्रभावित ना करने के कारण स्वामी सानंद की मांगोंं को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूंजीपतियों के बहकावे में आकर गंगा पुत्रों की हत्या करवाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले खनन माफियाओं ने स्वामी निगमानंद की भी हत्या करवा दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static