गंगा की रक्षा को लेकर अनशन कर रहे स्वामी गोपालदास को एम्स से किया गया डिस्चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:47 PM (IST)

ऋषिकेशः स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की तरह ही स्वामी गोपालदास भी गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने की मांग को लेकर 24 जून से अनशन पर बैठे हैं। इसी के चलते स्वामी गोपालदास को 12 अक्टूबर की देर रात को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, एम्स के डॉक्टरों के द्वारा सोमवार शाम को स्वामी गोपालदास को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि स्वामी का स्वास्थ्य सामान्य होने के चलते उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। वहीं स्वामी गोपालदास को अस्पताल से सीधा मातृसदन ले जाया गया। स्वामी के सहयोगियों का कहना है कि अस्पताल से निकलने के बाद स्वामी गोपालदास के द्वारा त्रिवेणी घाट पर अनशन जारी रखा जाएगा। 

बता दें कि स्वामी गोपालदास की तरह स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद भी गंगा की रक्षा के लिए 111 दिनों तक अनशन पर बैठे थे। इसके बाद प्रशासन के द्वारा उन्हें जबरन अनशन से उठाकर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। 

Nitika