पतंजलि योगपीठ के महामंत्री पूरी तरह स्वस्थ, स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 03:57 PM (IST)

हरिद्वारः पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद अब उनकी तबीयत में सुधार है। यह जानकारी स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी करते हुए दी है।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने वीडियो जारी कर कहा कि आचार्य बालकृष्ण पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण आचार्य की तबीयत बिगड़ गई थी। वीडियो में एम्स के डायरेक्टर डॉ. रविकांत ने बताया कि आचार्य की अधिकतर मेडिकल जांच सामान्य आई है। वे जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। चिकित्सकों के मुताबिक आज उनको अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

बता दें कि शुक्रवार को आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें खाने में परेशानी हुई थी और सीने में भी दर्द थी। इसके चलते उनको ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवाया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static