कोरोनाः स्वामी शिवानंद और साध्वी पद्मावती ने चिंतकों की मानी बात, स्थगित किया आमरण अनशन

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:52 PM (IST)

 

हरिद्वारः देशभर में कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती और साध्वी पद्मावती ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। वहीं स्वामी ने कहा कि उन्होंने अपना अनशन अपने शुभचिंतकों के कहने पर स्थगित किया है।

स्वामी शिवानंद ने 10 मार्च से अनशन शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गंगा की रक्षा करने के लिए संघर्ष करने वाले संतों की आवाज को नहीं सुन रही। उन्होंने कहा कि मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद, साध्वी पद्मावती और ब्रह्मलीन स्वामी सानंद की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अनशन शुरू किया था।

बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 7 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही अन्य कई संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट भी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static