हरिद्वारः स्वामी शिवानंद की बिगड़ी तबियत, गंगा की रक्षा के लिए 10 मार्च से कर रहे थे अनशन

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 03:17 PM (IST)

 

हरिद्वारः गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर अनशन पर बैठे स्वामी शिवांनद की अचानक तबीयत खराब हो गई है।

गंगा की निर्मलता और अविरलता से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हरिद्वार में मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानन्द 10 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर गंगा के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

स्वामी शिवानंद ने कहा कि वह डेढ़ साल पहले गंगा की रक्षा के लिए आमरण अनशन करते हुए अपना बलिदान दे चुके स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद द्वारा उठाई गई मांगों और उसके बाद ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद तथा साध्वी पदमावती द्वारा किए गए अनशन के क्रम में ही अपनी तपस्या करेंगे।

वहीं मातृ सदन के परमाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही साध्वी पद्मावती को आश्रम से उठाकर ले जाने के बाद प्रशासन ने उसको जहर दिया था। साथ ही प्रशासन पर मातृ सदन के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static