भारी बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग पर आया मलबा, दोनों तरफ फंसे यात्री वाहन

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 06:09 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारी बारिश के कारण लगातार पहाड़ों से मलबा दरक रहा है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग में धौन के पास एक बार फिर पहाड़ी दरकने के कारण सड़क पर मलबा आ गया। इसके साथ ही ऑलवेदर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

वहीं जिला प्रशासन के द्वारा हाईवे में फंसे यात्रियों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके साथ ही यात्रियों के द्वारा हाईवे के खुलने का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि एनएच अधिकारियों का कहना है कि मलबे को हटाने में 24 घंटे का समय लग सकता है।





 

Nitika