टैक्सी संचालकों ने परिवहन विभाग की मनमानी के खिलाफ की हड़ताल, पर्यटकों को होगी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में टैक्सी संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इसका असर स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर आ रहे पर्यटकों पर भी देखने को मिलेगा। 

जानकारी के अनुसार, राज्य में टैक्सी संचालकों की हड़ताल के कारण लगभग 30 हजार गाड़ियां बंद हो गई हैं। टैक्सी संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। टैक्सी संचालक गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस डिवाइस से गाड़ियों की गति नियंत्रित हो जाएगी। अगर गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगा है तो गाड़ियां 80 किमी की गति से अधिक नहीं चलाई जा सकती। परिवहन विभाग ने गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाना जरूरी कर दिया है। टैक्सी संचालकों का कहना है कि पुरानी गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाना संभव नहीं है। 

बता दें कि टैक्सी यूनियन का कहना है कि इस हड़ताल से तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। इस हड़ताल का समर्थन टीजीएमओयू (टिहरी गढ़वाल मोटर आनर्स कारपोरेशन), जीएमओयू (गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन) भी कर रही है। 

Nitika