कभी पिता के साथ चाय बेचता था यह युवक, बना PCS अधिकारी

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 04:29 PM (IST)

कोटद्वारः अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो कायनात भी उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के एक युवक ने कर दिखाया है। 

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ेथ निवासी अरविंद सिंह ने ऐसी ही एक नई मिसाल पेश की है। अपने पिता की दुकान में चाय बेचते हुए अरविंद सिंह ने अपनी लगन और मेहनत से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी-पीसीएस लोअर) की परीक्षा पास की और श्रम प्रवर्तन अधिकारी के लिए अरविंद का चयन हुआ है।

बता दें कि अरविंद के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिस कारण अरविंद ने मेरठ जाकर पिता के साथ दुकान पर चाय बेची और साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की। 
 

Nitika