शिक्षक संगठन सम्मेलन का आयोजन, CM ने स्कूलों में घट रहे विद्यार्थियों की संख्या पर जताई चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 07:17 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में बुधवार को शिक्षक संगठन के चतुर्थ अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने संबोधन में सूबे के सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र-छात्राओं की संख्या पर चिंता जाहिर की। 

शिक्षक संघ के चतुर्थ अधिवेशन में सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यदि राज्य के सभी स्कूल धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे तो शिक्षक कहां नौकरी करेंगे। यह बड़ी चिंता का विषय हैं। वहीं उन्होंने संघ की मांगों पर चुटकी लेते कहा कि संगठन कुछ ऐसी मांगें करता हैं जो पूरी नहीं होती। इस मौके पर उन्होंने संघ को भवन देने के लिए सरकार की तरफ से भूमि देने की घोषणा की है। 

शिक्षा निदेशक का कहना है कि राज्य में 2500 ऐसे स्कूल हैं जिनमें छात्रों की संख्या 10 से कम आंकी गई है। निदेशक के अनुसार ब्लॉक स्तर पर आदर्श स्कूलों की स्थापना की जा रही है जिसमें कम से कम हर विषय के 5 अध्यापक हो ताकि बंद होते स्कूलों को रोका जा सकें।