जनता दरबार में शिक्षिका ने किया हंगामा, सीएम ने दिए निलंबित करने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सीएम आवास में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। इस बार भी जनता दरबार कार्यक्रम पहले की तरह चर्चा का विषय बन गया। 

मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए जनता दरबार में उत्तरा पंत बहुगुणा नाम की महिला शिक्षक ने हंगामा किया। महिला ने सीएम के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें चोर तक कह दिया। सीएम ने कहा कि शांत हो जाओ नहीं तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी लेकिन इसके बावजूद भी महिला चुप नहीं हुई। महिला ने कहा कि वह नेता हैं कोई खुदा नहीं, वह राज्यवासियों को लूट कर खा रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को महिला को निलंबित कर गिरफ्तार करने भी निर्देश दिए। 

बता दें कि महिला शिक्षक उत्तरकाशी के प्राथमिक विद्यायल में तैनात थी। महिला के द्वारा मांग की जा रही थी कि उसके पति की मौत के बाद उसकी तैनाती देहरादून में कर दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static