यात्रा मार्ग खोलने केदारनाथ पहुंची 32 सदस्यों की टीम, देखें खूबसूरत तस्वीरों

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:32 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। साथ ही इस साल चारों धामों के कपाट अपनी निर्धारित तिथियों पर ही खुलेंगे। इतना ही नहीं कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी। वहीं यात्रा मार्ग को खोलने के लिए 32 सदस्यों की टीम केदारनाथ पहुंच चुकी है। टीम के द्वारा बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसका खूबसूरत नजारा आप तस्वीरों में देख सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुल रहे हैं। साथ ही गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 26 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। इसी तरह यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट में खुलेंगे।

वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार बद्रीनाथ गाडू घड़ा यात्रा 18 अप्रैल को राज दरबार नरेंद्रनगर टिहरी से सादगीपूर्ण रूप से सीधे बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static