5 IPS अधिकारियों का दल केदारनाथ में नर कंकालों को ढूंढने के लिए हुआ रवाना

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 10:50 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शक्रवार को केदारनाथ त्रासदी में मारे गए लोगों के कंकाल ढूंढने के लिए आईपीएस अधिकारियों का एक दल रवाना हो चुका है। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ आपद के 5 साल बाद भी नरकंकालों को केदारवैली से नहीं हटाया जा सका है। इसी के चलते एक बार फिर 5 आईपीएस अधिकारी कंकालों को ढूंढने के लिए निकल चुके हैं। टीम में आईपीएस अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ, स्वास्थ्य और राजस्व सहित दूसरे विभागों की टीम भी मौजूद रहेगीा। अभियान के दौरान डीएनए प्रेजर्वेशन कर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने कंकालों की खोजबीन के लिए सरकार को निर्देश दिए थे। इसी के चलते शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी अपनी नियुक्ति क्षेत्र से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए और शनिवार से अभियान को शुरू किया जाएगा। आईपीएस अधिकारियों को 6 दिनों तक के लिए भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static