टिहरी विधायक ने दो दिवसीय किसान मेले का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई टिहरी: उत्तराखंड में नई टिहरी जिले के विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्टेडियम में दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि राज्य सराकर साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। इसके साथ-साथ किसानों के उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध करवा रही है। 

विधायक ने मेले में आई महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवार के भरण पोषण से लेकर देश की प्रगति में मातृ-शक्ति कहीं भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कृषि, बागवानी, पशुपालन और वानिकी से रोजगार पैदा करने की जरुरत है। धन सिंह नेगी ने कहा कि कोई स्वयं सहायता समूह बिसलरी का प्लांट लगाना चाहता है तो उसे पूूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने समूह को साप्ताहिक हाट बाजार लगाने के लिए साईं चौक के पास जगह उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया।

बता दें कि एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की पहल पर टिहरी में आयोजित 2 दिवसीय किसान मेले में किसानों को कृषि उपकरण, खाद, बीज और कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।