मंदिर समिति ने बद्रीनाथ व केदारनाथ में की सामान घर बनाने की मांग, श्रद्धालु रख सकेंगे अपना जरूरी सामान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:11 AM (IST)

देहरादूनः बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने राज्य सरकार से हिमालयी धामों के पास सामान घर बनाने की मांग की, जहां श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले अपने मोबाइल फोन तथा पर्स आदि रख सकें।

हाल में सोशल मीडिया पर केदारनाथ के गर्भगृह का ​वीडियो प्रसारित होने के मद्देनजर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। एक श्रद्धालु द्वारा कथित तौर पर मंदिर के गर्भगृह में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का जिक्र करते हुए अजय ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को मंदिरों के पास सामान घर बनाकर ही रोका जा सकता है, जहां तीर्थयात्री मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले मोबाइल फोन, अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग तथा पर्स जमा करवा सकें।

वहीं अजय ने मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह से इस बात की जांच करने को कहा कि मंदिर के गर्भगृह के भीतर वीडियो कैसे बना। उन्होंने सिंह से उस समय डयूटी पर तैनात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को भी कहा है।

Content Writer

Nitika