हरिद्वार के गांव में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, 11 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 10:26 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हुई घटना के सिलसिले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना के संबंध में 13 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं 153(ए), 295(ए), 147, 148, 149, 323, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
PunjabKesari
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कतिपय तत्वों द्वारा शोभायात्रा पर पथराव किया गया, जिससे गांव का सांप्रदायिक सौ​हार्द खराब हुआ। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। रावत ने कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और करीब 60 पुलिसकर्मी गांव में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static