देहरादून में युवक की हत्या से तनाव का माहौल, लगी धारा 144

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 04:25 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): रायवाला में हुई हत्या के दौरान बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनो ने विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र में आगजनी की। बढ़ती भीड़ तथा उग्र हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखकर पुलिस प्रशासन ने रायवाला और ऋषिकेश में धारा 144 लागू कर दी है।

इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ऋषिकेश की सब्जी मंडी में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ पुलिस प्रशासन ने देहरादून से ओर फोर्स मंगवाकर रायवाला ऋषिकेश में तैनात की। शहर में विरोध को बढ़ता देख बाजार बंद किया गया हैं।

बता दें कि रायवाला ऋषिकेश फाटक के पास 3 दिन पहले लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति का शव मिला था। परिवार ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है, दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया था। जांच के बाद पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।