उत्तरकाशीः 5282 मीटर ऊंचाई पर छितकुल ट्रैक को पूरा कर लौटा 10 सदस्यीय दल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:08 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाने के लिए पहले ट्रैकिंग अभियान दल ने ट्रेक पूरा किया। 

10 दिनों में इस अभियान को किया पूरा 
जानकारी के अनुसार, मानसून सीजन के बाद का पहला ट्रैकिंंग दल लगभग 80 किमी. लंबे हर्षिल-लमखागा-पास-छितकुल ट्रैक 10 दिनों में पूरा कर लौट आए हैं। टीम लीडर प्रशांत बेंद्रे के नेतृत्व में यह 10 सदस्यीय दल 5282 मीटर ऊंचाई पर स्थित लमखागा पास के लिए रवाना हुए। 10 दिन के इस अभियान में टीम के सदस्य छितकुल होते हुए हिमाचल पहुंचे। 

वहीं महाराष्ट्र के ट्रैकर प्रशांत बेंद्रे ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार को नेपाल और महाराष्ट्र की तर्ज पर आधारभूत मूल सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। बता दें कि इस दल में महाराष्ट्र के 4 ट्रैकर और स्नो स्पाइडर ट्रैक एंड टूर एजेंसी के 6 गाइड-पोर्टर शामिल थे। 

Nitika