8 साधुओं सहित 15 को मिली बद्रीनाथ में तप करने की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 12:15 PM (IST)

चमोली: उत्तराखंड में बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए रविवार को बंद हो चुके हैं। इस दौरान कई साधु-संत धाम में रहकर ही तप करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ में 8 साधुओं सहित 15 लोगों को रहने की स्वीकृति दे दी है। 

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि इस अवधि में 15 पुलिसकर्मी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इनमें 2 हेड कांस्टेबल, 12 कांस्टेबल व एक कुक शामिल है, जबकि देश के अंतिम गांव माणा में आइटीबीपी व सेना के जवान मौजूद हैं।

बता दें कि गर्मियों के 6 महीने ही भक्तों को भगवान बद्रीनाथ के दर्शन होते हैं। शीतकाल में बर्फ पड़ने के कारण बद्रीनाथ धाम में बहुत ठंड होती है। जिस कारण 6 महीने धाम के कपाट बंद रहते हैं।