जानिए क्यों रुड़की में गुस्साई भीड़ ने की महिला दारोगा की पिटाई

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 07:20 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड़ के रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली में दोहरे हत्याकांड के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेने के बाद जमकर बवाल हुआ। गुस्साई भीड़ ने थाने पर धावा बाेल दिया आैर यहां माैजूद महिला दारोगा की पिटाई कर दी। 

गौरतलब है कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई थी। दोनों एक गोदाम में चौकीदारी का काम करते थे। पुलिस दोहरे हत्याकांड के खुलासे को लेकर जांच में जुटी थी। इस सिलसिले में ढंडेरी और बेलड़ी गांव के 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने की तैयारी में जुटी थी। 

इसी बीच दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में भारी संख्या में गांव के लोग कोतवाली पहुंचे। गुस्साई भीड़ ने कोतवाली पर धावा बोल दिया। यहां भीड़ ने 1 महिला दारोगा को पीट दिया तथा कोतवाली में आग लगाने की कोशिश भी की गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने काफी दूर तक ग्रामीणों को खदेड़ा। कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया।