शीतकालीन सत्र के स्थान को लेकर सरकार और संगठन में बयानबाजी का दौर शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:43 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के गैरसैंण मामले को लेकर सरकार और संगठन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए विधानसभा सत्र के गैरसैंण में ना होने का बात कही थी। उन्होंने कहा था कि गैरसैंण में सुविधाएंं विकसित ना होने तक यहां पर सत्र नहीं करवाना चाहिए। इसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अजय भट्ट के इस बयान पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्र आहूत करवाना सरकार का काम है। 

वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नया बयान जारी कर दिया है। इस बार उन्होंने कहा कि वह भी यही कह रहे हैं कि सत्र आहूत करवाना सरकार का काम है लेकिन सरकार भाजपा की है और पार्टी को भी जवाब देना होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब सरकार नहीं होगी तो लोग संगठन में ही आएंगे। 

Nitika