संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता सीआरपीएफ जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:09 PM (IST)

ऋषिकेशः 11 मार्च से लापता उत्तराखंड का सीआरपीएफ जवान संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद हो गया। जवान के शहीद होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश निवासी शहीज जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर के पिता विक्रम सिंह पुंडीर ने बताया कि 11 मार्च को त्रिपुरा से घर आते समय उनका बेटा कोलकाता रेलवे स्टेशन से लापता हो गया। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा जवान की तलाश की जा रही थी। वहीं 24 मार्च को कोलकाता के उलूबेरिया थाने से संदेश आया कि कोई व्यक्ति कोलकाता से 30 किमी. की दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला है।

बता दें कि परिजनों के वहां पहुंचने तक जवान की मौत हो चुकी थी। जवान की जेब से मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया गया है लेकिन जवान का आई कार्ड नहीं मिला है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Nitika