गैरसैंण में होगा इस बार का बजट सत्र, राज्य के विकास का रोडमैप किया जाएगा तैयारः त्रिवेंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:33 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से पुन: अपील की कि ‘आपका बजट आपके सुझाव' के तहत अपने अमूल्य सुझाव जरूर दें। अभी भी जो सुझाव प्राप्त होंगे, उन महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आयेंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा।

बता दें कि बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी तक जनता से सुझाव मांगे गए हैं। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबासाइट एवं मोबाइल एप उत्तराखंड बजट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static