बजट सत्र का दूसरा दिन भी विपक्ष के हंगामे के साथ हुआ शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 12:45 PM (IST)

गैरसैंणः उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरु हो गया है। सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी विपक्ष के हंगामे के साथ हुई।

जानकारी के अनुसार, सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में गैरसैंण राजधानी बनाने के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर बहस हुई। इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के द्वारा नारेबाजी भी की गई। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के द्वारा नियम 310 के अन्तर्गत चर्चा की मांग की गई। 

बता दें कि स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 310 के स्थान पर नियम 58 में चर्चा की मांग को स्वीकार किया। निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी कांग्रेस के साथ वेल पर पहुंचे। इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने वेल पर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के मामले पर जमकर नारेबाजी की। 
 

Punjab Kesari