जनता दरबार में RTI कानून के दुरुपयोग का मामला आया सामने, डीएम ने कार्रवाई के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 11:52 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जनता दरबार में आरटीआई कानून के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्त्ता धर्मवीर सैनी से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने जनता दरबार में पहुंचकर डीएम से आरटीआई की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि धर्मवीर आरटीआई कानून के अन्तर्गत जानकारी मांकर उसे प्रताड़ित करता है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीआई कार्यकर्त्ता 5 लाख रुपए की मांग करता है और पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसके खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पुलिस अधिकारियों को जल्द जांच कर  कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

Nitika