देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मैच पर छा सकते हैं संकट के बादल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 01:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है।
PunjabKesari
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत गर्व की बात है कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज हो रही है लेकिन मैच होने की तारीखों पर में बारिश और आंधी तूफान की संभावनाएं प्रबल बन रही हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच 3, 5 और 7 मई को होने जा रहे है। विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई का मैच तो बिना रुकावट के अच्छे ढंग से सम्पन्न हो जाएगा लेकिन 5 और 7 मई को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना होने के कारण मैच में रुकावट आ सकती है। 

मौसम निदेशक का कहना है कि राज्य में 5 मई से मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो जाएगा और यह सिलसिला 8 जून तक बरकरार रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static