देहरादून में अंतरराष्ट्रीय मैच पर छा सकते हैं संकट के बादल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 01:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत गर्व की बात है कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज हो रही है लेकिन मैच होने की तारीखों पर में बारिश और आंधी तूफान की संभावनाएं प्रबल बन रही हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच 3, 5 और 7 मई को होने जा रहे है। विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई का मैच तो बिना रुकावट के अच्छे ढंग से सम्पन्न हो जाएगा लेकिन 5 और 7 मई को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना होने के कारण मैच में रुकावट आ सकती है। 

मौसम निदेशक का कहना है कि राज्य में 5 मई से मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो जाएगा और यह सिलसिला 8 जून तक बरकरार रहेगा। 

Nitika