आबकारी निरीक्षक और उनके सिपाहियों पर लगा रिश्वत का आरोप, कमिश्नर ने की ये बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:58 AM (IST)

 

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में आबकारी आयुक्त सुशील कुमार के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। शराब व्यवसायियों के एक शिकायती पत्र पर तत्काल प्रभाव से उधमसिंह नगर के आबकारी निरीक्षक पन्नालाल का स्थानांतरण किया गया।
PunjabKesari
आबकारी कमिश्नर सुशील कुमार को उधमसिंह नगर जिले के शराब व्यवसायी के द्वारा सामूहिक पत्र भेजा गया था, जिसमें उधमसिंह नगर के आबकारी निरीक्षक पन्नालाल और उनके सिपाही पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया था। यह पत्र सामूहिक रूप से सभी शराब दुकानदारों के द्वारा मजबूरी वश लिखा गया था। काफी लंबे समय से उधमसिंह नगर के शराब व्यवसायियों का आबकारी निरीक्षक और उनकी टीम के द्वारा शोषण किया जा रहा था। साथ ही बात-बात पर उन्हें शराब की दुकान बंद करने और चालान की धमकी दी जा रही थी और एवज में मोटी रिश्वत की मांग की जा रही थी।
PunjabKesari
वहीं पत्र मिलते ही तुरंत आबकारी आयुक्त के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को स्थानांतरित कर जांच बैठा दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static