पौड़ी जिले में जिंदा जली छात्रा की हालत गंभीर, सफदरजंग में 6 डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 11:28 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक के द्वारा जिंदा जलाई गई छात्रा को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का जाना हाल 
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। सफदरगंज अस्पताल में 6 डॉक्टरों की टीम पीड़ित छात्रा को बेहतर इलाज के लिए योजना तैयार कर रही है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने सफदरगंज अस्पताल में पहुंचकर पीड़िता के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

रेगुलर पुलिस करेगी मामले की जांच 
सचिव ने कहा कि पीड़ित छात्रा का हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि सारा राज्य पीड़ित छात्रा और उसके परिवार के साथ है। इसके साथ ही सरकार के द्वारा लगातार छात्रा के बेहतर इलाज के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि राजस्व पुलिस ने इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए पौड़ी के जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। डीएम ने रेगुलर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Nitika