पौड़ी जिले में जिंदा जली छात्रा की हालत नाजुक, ऋषिकेश AIIMS से दिल्ली सफदरजंग किया गया रेफर

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 12:23 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक के द्वारा जिंदा जलाए जाने वाली छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी सेहत में सुधार ना होने के कारण उसे ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया है।

एम्स के जन संपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित छात्रा का 70 प्रतिशत शरीर आग लगने के कारण झुलस चुका है। इसी के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता को बेहतर इलाज देने के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के द्वारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। पीड़िता को जब अस्पताल से बाहर लाया गया तो बच्ची की हालत देखकर मां की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

वहीं पीड़ित छात्रा के साथ उसके मौसा ओर जीजा भी जा रहे है। उनके साथ डॉक्टरों की टीम को भी भेजा गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में पहुंचकर पीड़िता का हाल जाना। इसके साथ ही सीएम ने पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को उसे रेफर करने के निर्देश दिए थे।

Nitika