सोमवती अमावस्या पर पड़ा कोरोना का साया, स्थानीय लोगों के गंगा स्नान करने पर भी प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 01:08 PM (IST)

 

 

हरिद्वारः सोमवती अमावस्या पर भी कोरोना का साया पड़ा है। धर्मनगरी हरिद्वार में बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के भी गंगा स्नान करने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रहा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा के बाद अब हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गई। विशेष रूप से हर की पौड़ी क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया। यहां पर धारा-114 लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति हरिद्वार के घाटों पर स्नान करता नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं अस्थि विसर्जन और कर्मकांड पर भी प्रतिबंध है।

वहीं पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने बताया कि स्नान के लिए किसी बाहरी व्यक्ति को आने नहीं दिया जाएगा। अगर फिर भी कोई आता है तो उसे अपने खर्चे पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा भी दर्ज होगा।

बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सोमवती अमावस्या के स्नान पर पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने की जगह पर स्थान को खाली करने की व्यवस्था बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static