देश के बड़े वकील मुफ्त में लड़ना चाहते हैं जनता दरबार मामले में निलंबित शिक्षिका का मुकद्दमा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा लगाए गए जनता दरबार में महिला शिक्षिका द्वारा किया गया हंगामा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा के मामले को लड़ने के लिए बड़े-बड़े वकील खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही वह इस केस को बिना किसी फीस के लड़ने के लिए तैयार हैं।

शिक्षिका के बेटे शुभम ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के जाने माने वकील राम जेठमलानी और राजेश त्यागी मुफ्त में उनका मुकद्दमा लड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वह महिला शिक्षिका को न्याय दिलवाना चाहते हैं। 

बता दें कि इससे पहले शिक्षिका को बिग बॉस से भी अॉफर आ चुका है। सीएम के जनता दरबार में हुए हंगामे का वीडियो देश के मिलियंस लोग देख चुके हैं। देश ही नहीं विदेशों की मीडिया तक भी शिक्षिका के चर्चे हो रहे हैं।  
 

Nitika