CM रावत की घोषणा- कोरोना संक्रमित की मौत पर आश्रित को मिलेगी 1 लाख की सहायता राशि

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:02 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित की मौत पर पीड़ित के आश्रित को 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कंटेनमेंट जोन में कोरोनागाइड लाइन का कड़ाई से पालन करवानेे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर भी शारीरिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। जो लोग इनका पालन न करें, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए फील्ड सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में आवश्यक सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होम क्वारंटीन का मानकों के अनुरूप पालन हो रहा है या नहीं, इस पर लगातार आकस्मिक निरीक्षण किए जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में क्वारंटाइन सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को निर्देशानुसार धनराशि दी जाए।

Nitika