हरिद्वारः मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 02:49 PM (IST)

हरिद्वारः मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी स्थित अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।

जानकारी के अनुसार, हरकी पौड़ी स्थित सभी घाटों पर देश-विदेश से श्रद्धालु सोमवार सुबह पहुंचने शुरू हो गए। इसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालु सभी घाटों पर पवित्र डुबकी लगाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने घाट पर यज्ञ आदि भी करवाए। वहीं मकर संक्रांति के स्नान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा रविवार शाम से सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई।

बता दें कि इस बार मकर संक्रांति का पुण्यकाल सोमवार की शाम से शुरू होकर स्नान मंगलवार तक होगा। इसके बावजूद भी लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए सोमवार को ही पहुंच गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static