गंगा किनारे सड़कों में फैली गंदगी जस की तस

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 10:11 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी में गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र समेत इससे लगे पंचायती क्षेत्रों में जगह-जगह फैली गंदगी व इस गंदगी से बने डम्पिंग जोन स्वच्छता अभियान की असल हकीकत बयां कर रहे हैं। उत्तरकाशी जोकि गंगा के उद्गम का सबसे नजदीकी शहर है और जहां गंगा भी बह रही है वहां इस कदर गंदगी का आलम उद्गम से ही स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ा रहा है।

उत्तरकाशी में अब जहां देखो वहां गंदगी के ढेर नजर आते हैं। इस गंदगी के लिए न केवल गंदगी करने वाला जिम्मेदार है, बल्कि हालात पर नजर रखने और इस पर नियंत्रण करने वाले भी कहीं न कहीं दोषी हैं। शहर और इसके आसपास गंदगी का कैसे निस्तारण हो इसके लिए यहां न तो कोई जवाबदेही बनी है और न ही कोई व्यवस्था।

सालों से यहां यही सिलसिला चलता आ रहा है। नगर पालिका, जिला पंचायत कुछ नहीं कर रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब गंगा किनारे के शहर व उसके नजदीकी इलाकों में गंदगी इस कदर होगी तो आखिर उद्गम से गंगा को कैसे प्रदूषण मुक्त मान लिया जाएगा। यही नहीं यहां गंदगी फैलाने वालों को आर्थिक दंड लगाए जाने की भी मांग उठ रही है, लेकिन इससे गंदगी साफ  हो जाएगी कहना असंभव है।