इतिहास में पहली बार हुआ तिथि में बदलाव, आज नहीं खुल पाए बद्रीनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 03:33 PM (IST)

 

चमोलीः लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट आज नहीं खोले जा सके। इसी के चलते कई पुरोहितों ने गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना कर बद्रीनाथ धाम के कपाट न खुलने पर क्षमा मांगी।

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। लॉकडाउन के चलते इन धामों की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया। यह तीनों धाम तीर्थ-पुरोहितों के विरोध के बाद अपनी पूर्व निर्धारित तिथि पर ही विधि-विधान के साथ खोले गए लेकिन बद्रीनाथ धाम के कपाट में बदलाव कर दिया गया। वहीं अब लॉकडाउन के चलते 30 अप्रैल के स्थान पर 15 मई को खुलने निश्चित हुए है। वहीं बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि इतिहास में यह पहली बार है जब कपाट खुलने की तारीख बदली गई है।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजकर 10 मिनट और गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट और 12 बजकर 41 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोले गए थे।
 

Nitika