श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से खुलेंगे जागेश्वर धाम के कपाट

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 10:44 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अल्मोड़ा जिले में स्थित आठवें ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थित जागेश्वर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आगामी 1 जुलाई से खोले जाएंगे।

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित एक बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सहमति के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु मंदिर पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक खोला जाएगा। साथ ही दर्शन के लिए प्रतिदिन केवल 100 श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे।

Nitika