निर्धारित तिथियों पर ही खुलेंगे चारों धामों के कपाट, जानिए शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 01:18 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड में इस साल भी चारों धामों के कपाट अपनी निर्धारित तिथियों पर ही खुलेंगे। साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी।

चारों धाम के कपाट खुलने की तिथियां हुई तय
जानकारी के अनुसार, इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुल रहे हैं। साथ ही गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन 26 अप्रैल दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। इसी तरह यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट में खुलेंगे।

वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार बद्रीनाथ गाडू घड़ा यात्रा 18 अप्रैल को राज दरबार नरेंद्रनगर टिहरी से सादगीपूर्ण रूप से सीधे बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
 

Nitika