नशे में धुत चालक को बस चलाना पड़ा महंगा, नौकरी से निकाला बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 06:25 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में नशे में धुत चालक को रोडवेज बस चलाना महंगा पड़ गया। रोडवेज मुख्यालय के द्वारा कार्रवाई करते हुए चालक राजेंद्र सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके साथ ही परिचालक को निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं यात्री के द्वारा गाड़ी को नियंत्रित किया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला पिथौरागढ़ जिले का है, जहां पर नशे में धुत होकर चालक बस चला रहा था। रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गुरुग्राम से चंपावत के लिए चली थी। इसी बीच चालक से गियर ना लगने पर बस सवार यात्रा डर गए। यात्रियों के द्वारा बस को रुकवा दिया गया और बस में सवार एक यात्री के द्वारा स्टेयरिंग संभाला गया। इसके बाद गाड़ी को रुद्रपुर तक लाया गया।

वहीं किसी यात्री ने मामले का वीडियो बनाकर रोडवेज मुख्यालय को भेज दिया। बता दें कि रोडवेज मुख्यालय के द्वारा कार्रवाई करते हुए चालक राजेंद्र सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके साथ ही परिचालक को निलंबित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static