शिक्षामंत्री ने स्कूलों के बाहर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए दिए 3 सुझाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 11:01 AM (IST)

देहरादून: शिक्षामंत्री अरविन्द पांडे ने बुधवार को शिक्षा विभाग, यातायात निदेशालय और पुलिस विभाग की बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सड़कों पर स्थित पब्लिक स्कूलों के बाहर सुबह और छुट्टी के समय ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा की गई। इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षामंत्री को द्वारा 3 विकल्प दिए गए, जिन्हें शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद प्रयोग में लाया जाएगा।

इस बैठक में तय किया गया कि जिन स्कूलों के पास पर्याप्त जगह है, वह वाहनों को सड़कों पर खड़ा करवाने की बजाय अपने मैदान में खड़ा करवाएं। यदि स्कूलों के पास ग्राऊंड नहीं है तो वह अपनी बसों का प्रयोग बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए करें। इसके अलावा आसपास के स्कूल अपने समय में आधे घंटे का अंतर भी रख सकते हैं।

इससे भी ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इन सुझावों पर शिक्षामंत्री और बैठक में उपस्थित अधिकारियों के बीच सहमति बनी। शिक्षामंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद स्कूल खुलते ही बैठक में तय सुझावों को प्रयोग में लाया जाए।